पायका खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
बाड़मेर.
आदर्श स्टेडियम में शनिवार को बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। खेल के अंतिम दिन बाड़मेर ब्लॉक से खो-खो टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। खोखो खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन आदर्श स्टेडियम में बाड़मेर ब्लॉक की 13 टीमों ने भाग लिया। जिसमें 8 टीम बॉयज और 5 टीम गल्र्स की थी। खेलकूद के सभी टीमों ने दमखम दिखाते हुए खेल को खेल की भावना से खेला। साथ ही शाम तक जारी खोखो प्रतियोगिता के अंतिम रिजल्ट में बॉयज वर्ग में प्रथम राउप्रावि. लूणूखुर्द, सेकंड ईश्वरदास आदर्श विद्या मंदिर भादरेस व थर्ड गुरूकुल उप्रावि. विशाला ने टॉप किया। वहीं गल्र्स वर्ग में प्रथम राउमावि. लीलसर, सेकंड ईश्वरदास आदर्श विद्या मंदिर भादरेश व थर्ड उप्रावि. मटराला तला रही। वहीं समापन अवसर पर राजकीय रामूबाई स्कूल के प्राचार्य पन्नाराम चौधरी, रुपचंद पंवार, अनिल जोशी सहित ने शिरकत की। विजेता टीमों को अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें