जैसलमेर में अरण्य पर्व रविवार को

मशहूर जनजाति कलाकार बरसाएंगे लोक संस्कृति के रंग और रस
जैसलमेर, 
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से लोक कला यात्रा ‘‘अरण्य पर्व’’ के अन्तर्गत जैसलमेर के पूनम स्टेडियम में रविवार शाम सात बजे जनजाति कलाकारों के समूह देश-विदेश में प्रसिद्ध रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर में होने वाले अपनी तरह के इस अनूठे सांस्कृतिक उत्सव में शरीक होने की अपील जैसलमेरवासियों से की है। इस दौरान् देश के विभिन्न हिस्सों में जनजातियों की मशहूर लोककला और नृत्य शैलियों पर आधारित प्रतिनिधि कार्यक्रमों से भरपूर मनोरंजन का अवसर प्राप्त होगा।जैसलमेर जिले में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय अरण्य पर्व के कार्यक्रमों का समापन रविवार शाम पूनम स्टेडियम में होगा जहां एक दर्जन से ज्यादा आदिवासी नृत्य शैलियों के 200 लोक कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन किया जायेगा। 
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान से सहरिया स्वाँग, गरासिया गैर, गैर घूमरा, कुचामणी ख्याल, गुजरात से सिद्धि धमाल, मेवासी, डांग नृत्य, महाराष्ट्र से तारपा व सौंगी मुखवटे, गोवा से कुणबी गावड़ा व मई छत्तीसगढ़ से पंथी व गौंडी कर्मा मध्यप्रदेश नृत्य शैलियों से जुड़े अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त कलाकारों के कार्यक्रम मन मोहेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top