एडवोकेट शर्मा की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
जोधपुर.
एडवोकेट सुरेश शर्मा की हत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट के पिछले वर्ष दिसंबर में नामजद अभियुक्तों को दोषमुक्त करने के फैसले के विरुद्ध सरकार ने अब सुप्रीम कोर्ट में भंवरसिंह आदि के विरुद्ध विशेष अनुमति याचिका पेश की है। न्यायाधिपति आरएम लोढ़ा व एआर दवे की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. मनीष सिंघवी ने कहा कि एडवोकेट सुरेश शर्मा की हत्या जनवरी 2006 को हुई थी। इस मामले में नामजद दोषियों को जनवरी 2008 में ट्रायल कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई थी, लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने दिसंबर 2011 में आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया। हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सरकार को अब सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर करनी पड़ी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें