इस बार दीपावली पर आ रहा है श्रेष्ठ मुहूर्त का संयोग
बाड़मेर 
इस बार की दीपावली अर्थव्यवस्था के लिए श्रेष्ठ साबित होगी। इस दिन कार्तिक मास, अमावस्या और मंगलवार का अदभुत संयोग है, जो खेती से लेकर व्यापार, शिक्षा जगत और नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए लाभकारी होगा।
पंडितों के अनुसार, 13 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या को महानिशा अर्थात पूजन-अनुष्ठान कर मनोवांछित फल पाने के लिए सबसे बड़ी रात है। ज्योतिषविदों की मानें तो दीपावली से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार शुरू हो जाएगा।पिछली बार 2008 में मंगलवार को दीपावली थी। 2012 के बाद दोबारा यह मौका 10 साल बाद यानी 2022 में आएगा, तब सूर्य ग्रहण भी होगा।
बाजार होने लगा है तैयार
दिवाली को लेकर बाजार तैयार होने लगा हैं। व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि इस बार दिवाली काफी अच्छी रहेगी। इसके पीछे वजह है, दशहरा और करवा चौथ पर दस से 12 करोड़ रुपए की हुई बिक्री।
दुकानदारों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो मोबाइल, कपड़ा व ज्वैलरी व्यापार में काफी तेजी रहेगी। अभी से बाजार में भीड़ जुटने लगी है और बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top