आईएएस ने महिला को भेजे अश्लील मैसेज! 
नई दिल्ली। 
भारतीय राजस्व सेवा की एक अधिकारी ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस आईएएस पर आरोप लगाया गया है वह दिल्ली सरकार में अतिरिक्त सचिव पद पर कार्यरत है। बेंगलूरू स्थित आईआरएस अधिकारी ने पिछले महीने कैबिनेट सेक्रेटरी अजीत सेठ को पत्र लिखकर आईएएस शक्ति सिन्हा के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सिन्हा फोन पर उनसे गाली गलौज करते हंै और अश्लील मैसेज भेजते हैं। सिन्हा केन्द्र सरकार में पदस्थापित नहीं है इसलिए कैबिनेट सचिवालय ने शिकायत कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेज दी। 
शिकायतकर्ता ने एक समाचार पत्र को बताया कि उनकी शिकायत प्राधिकारी वर्ग के समक्ष विचाराधीन है। सिन्हा को शिकायत के बारे में जानकारी है लेकिन उन्होंने आरोपों को झूठा करार दिया है। सिन्हा ने कहा कि वह उन पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। सिन्हा 1998-1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव और संयुक्त सचिव रह चुके हैं। 
वह अब दिल्ली सरकार के बिजली और सामान्य प्रशासन विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं। सिन्हा और शिकायत कर्ता की मुलाकात जयपुर में हुई थी। सिन्हा की पत्नी खुद आईआरएस अधिकारी है जो यहीं पोस्टेड थी। शिकायत करने वाली अधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि सिन्हा ने धमकी दी थी कि वह ऊंची बिल्डिंग से कूद जाएगा। अगले दिन उसने कहा कि वह वीआरएस के लिए एप्लाई कर रहा है। जब उसका सहानुभूति बटोरने का कार्ड नहीं चला तो वह गंदी हरकतों पर उतर आए। 
सूत्रों के मुताबिक शिकायत करने वाली अधिकारी ने अपने शिकायती पत्र के साथ अश्लील और गंदे मैसेज का पेज भी भेजा था। उसका कहना है कि ये मैसेज शिकायती पत्र भेजने से पहले सिन्हा के दो फोन नंबरों से भेजे गए थे। पहले सिन्हा फोन करते थे। बाद में गंदे मैसेज भेजने लगे। जब उसने फोन कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया तो सिन्हा उनके मित्रों और रिश्तेदारों को रात को फोन करने लगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top