बेटे को अवॉर्ड नहीं मिलने से बिग बी नाराज! 
नई दिल्ली। 
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शायद इस बात से काफी नाराज हैं कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन को गुरू फिल्म के लिए अवॉर्ड क्यों नहीं मिला? बिग बी को लगता है कि अभिषेक को गुरू फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि शुक्रवार रात उन्होंने दूरदर्शन पर अपने बेटे के साथ गुरू फिल्म देखी। अभिषेक का काम देखकर गर्व से भर गया। आखिर में आंखें भीग गई। अगले ट्वीट में अमिताभ ने अभिषेक को अवॉर्ड न मिलने की शिकायत कर डाली। उन्होंने लिखा कि "गुरू" के लिए उसे एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। मैंने उसे यही कहकर सांत्वना दी कि "दीवार"के लिए मुझे भी कोई अवॉर्ड नहीं मिला था। दिलीप साहब को गंगा जुमना के लिए भी नहीं मिला था। मेरे लिए वह उनकी बेस्ट परफॉरमेंश थी। अमिताभ बच्चन इशारों ही इशारों में कह गए कि अवॉर्ड तो रिश्तों से मिलते हैं। उन्होंने लिखा कि रिश्ते और हालात यह फैसला लेते हैं कि किसे अवॉर्ड देना है। आखिर में बिग बी ने लिखा कि इससे पहले कि पिटारा खुल जाए,इस टॉपिक को छोड़ देते हैं,नहीं तो बहुत से लोग इसे सहन नहीं कर पाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top