स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकाधिक फायदा उठाएं: पदमाराम 
चोहटन 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मातृ एंव िु मृत्यु दर कम करने के लिए जननीािु योजना ग्रामीण एंव भाहरी क्षेत्र के लिए चला रखी है । जिसका लाभ लोगो को मिल रहा है । अभी भी भातप्रतित महिलाऐं एंव िु इस योजना का लाभ नही ले पा रहे है । लोगो को आगे बकर इस योजना का संपूर्ण लाभ लेने की अपील की । ये अपील भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदोालय (डीएफपी) द्वारा ग्राम पंचायत एंव भयोर संस्था के सहयोग से सीमावर्ती बुरहान का तला माघ्यमिक विधालय में स्वाथ्य जागरूकताप्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्घित करते मुख्य अतिथि चोहटन विधायक श्री पदमाराम मेघवाल ने व्यक्त किये । 
उन्होने यह भी बताया कि सरकार ने दूरदराज के लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के लिये राश्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन योजना चला रखी है । उसका लाभ जागरूकता से ही लिया जा सकता है ।उन्होने डीएफपी द्वारा जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूरी पर स्थित अल्पसख्यक बाहुल्य गांव में इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम आयोजन को अच्छा बताते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमो की यहां जरूरत है ताकि लोग जागरूक बनकर सरकार की स्वास्थ्य योजना का संपूर्ण लाभ ले सकें । प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुये डा0 सुरेन्द सिंह चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग अब पहले की तरह मेहनत नही कर रहे जिसके कारण भाहरो की बीमारी कहलाने वाली डायबिटीज ने अब गांवो में भी अपने पैर पसारने भाुरू कर दिये है । उन्होने डायबटीस पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते बताया कि भारीर में स्थित पेन्कीयाज गं्रन्थि द्वारा इन्सूलिन हार्मोन की उत्पादकता में कमी या उत्पन्न इन्सूलीन की कि्रयाीलता में कमी के कारण ग्लूकोज का भारीर में कोाीकाओ में अवाोशण नही हो पाता है । फलस्वप रक्त में भार्करा की मात्रा ब जाती है । जिससे मधुमेह रोग हो जाता है । यह रोग आनुवाांिक भी होता है उन्होने लोगो को समयसमय पर इस रोग की जांच करवाने एंव डाक्टर की सलाह से ही ईलाज लेने की आवयकता बताने के साथ ग्रामीण पुरानी परम्परा की तरह मेहनत से जी नही चुराने की अपील भी की ।चौधरी ने पर्यावरण,खानपान,प्रदुशण एंवहमारे दैनिक कार्यो में हो रहे परिवर्तन के साथ तम्बाकू के अत्यधिक सेवन को हानिकारक बताते हुये कहा कि ये कैसर जैसे भयानक रोग की तरफ ले जाते है । 

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोघित करते एनआरएचएम के जिला आईईसी समन्वयक विनोद विनोई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी टीकाकरण के प्रति लोग पूरी तरह से सावचेत नही है जिसके परिणाम स्वरूप अनेक बीमारियो के कारण बच्चे की असमय मृत्यी होने का खतरा बना रहता है । सरकार ने गांवगांव में टीकारण की सुविधा दे रखी है जरूरत है उस सुविधा का संपूर्ण लाभ लेने का ।उन्होने स्वास्थ्य विभाग बाडमेर दवारा चलायी जा रही पधारो म्हारी लाडो योजना का भी ग्रामीणो को विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ बेटेबेटी में फर्क न करने का संकल्प दिलवाया । 

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोघित करते स्माईल फाउन्डोन इन्डिया के सहायक मैनेजर संजय जोाी एंव भयोर संस्था के परियोजना समन्वयक दौलत भार्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में लडकियो की बजाय लडको के स्वास्थ्य एंव खानपान का ज्यादा ध्यान दिया जाता है जिसके कारण बेहतर सारसभाल के अभाव में लडकियो बीमार भी ज्यादा रहती है । ओर बचपन से ही कुपोशित हो जाती है । उन्होने सरकार द्वारा चलायी जा रही नि:ाुल्क दवा योजना का लाभ लेने की अपील करते हुये यह भी कहा कि कुछ लोगो द्वारा अपने स्वार्थ के लिए अफवाह भी फैलाते है कि सरकारी दवा बिना पैसे की अच्छी क्वालिटी की नही है । जबकि सरकारी दवाई पूर्णजांच के बाद ही वितरित की जाती है । अच्छी क्वालिटी की है । इसका लाभ सभी को लेने की जरूरत बतायी । कार्यक्रम के दौरान सरपंच अब्दुल हक ने ऐसे आयोजनों की ग्रामीण इलाकों में जरूरत जताते हुए कहा कि इससे आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होती है। उन्होंने इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व स्वास्थ्य जागरूकता विषयक प्रनोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बच्चूसिंह, ताज मोहम्मद,कन्हैयालाल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

स्वास्थ्य िविर में हुआ ग्रामीणों का इलाज 

चौहटन। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय की ओर से बुरहान का तला में आयोजित विोष जन चेतना अभियान के दौरान स्वास्थ्य िविर में कई ग्रामीणों ने इलाज करवाया। 
स्वास्थ्य िविर में डा.सुरेन्द्रसिंह ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके उपरांत इन मरीजों को बुरहान का तला चिकित्सालय की टीम की ओर स्वास्थ्य कार्यकर्ता नूर मोहम्मद एवं सुनीता ने नि:ाुल्क दवाई वितरित की। 

स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली 
चौहटन। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बुहरान का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पैदल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो स्कुली छात्रों एवं युवाआ ेंग्रामीणों ने भाग लिया। 
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता रैली को सरपंच अब्दुल हक, डा.सुरेन्द्रसिंह चौधरी, आईईसी समन्वयक विनोद विनोई, स्माइल फाउंडोन के संजय जोाी, प्रधानाध्यापक बच्चूसिंह एवं दौलत भार्मा ने झण्डी दिखा रवाना किया। जागरूकता रैली में भामिल युवाओं एवं विद्यार्थियों ने आसपास के इलाकों में घुमकर नारे लगाऐं जिसमें जनजन का यही हैं नारा स्वस्थ रहे परिवार हमारा, गुजे घरघर में यह नारा छोटा हो परिवार हमारा, पानी ठहरे का जहा, मच्छर पनपेगे वहां, परिवार जिसका छोटा हैं बचत का खाता उसका मोटा हैं, प्रजनन रोके वृक्ष उगाऐं, खुाहाली हरियाली लाऐं, स्वस्थ नियम अपनाऐं हाथ धोकर भोजन खाऐं, इत्यादि नारों से जनजागृति का संदो दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top