नसबंदी अभियान का दिखने लगा असर
रविवार को हुए 160 नसबंदी ऑपरोन, आज रामसर और कल्याणपुर में
बाड़मेर।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि नबसंदी अभियान को सफल बनाने को लेकर विभाग द्वारा विोश प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से रविवार को सरणु पीएचसी में आयोजित िविर में 20 ऑपरोन, सेड़वा पीएचसी में 55 और बाटाडु पीएचसी पर 45 ऑपरोन हुए। इसी तरह बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित िविर में 40 ऑपरोन हुए। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को रामसर व कल्याणपुर, 27 को चौहटन, तारातरा व पचपदरा, 28 को गुड़ामालानी व पाटौदी, 29 को सिणधरी व गिड़ा, 30 नवम्बर को धोरीमन्ना व साता और चार दिसम्बर को नोखड़ा व पांच दिसम्बर को राणीगांव में नसबन्दी िविर आयोजित किए जाएंगे।
डीआरएचएस की बैठक आज
बाडमेर। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिला स्वास्थ्य भवन में सोमवार को अपरान्ह तीन बजे आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर भानुप्रताप एटुरू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं विभिन्न मासिक व वाशिर्क लक्ष्यों की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में सभी बीसीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण भामिल होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें