बाड़मेर बालिका का अपहरण किया
बाड़मेर
राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में महिला ठाणे में एक बालिका के अपहरण का मामला दर्ज हुआ ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की राजूराम पुत्र धारूराम जाति भील निवासी महाबार पीथल ने मुलजिमान भगवतसिंह राजपूत निवासी टोंक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री कुमारी नोखा का अपहरण कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें