समाज सेवा के लिए युवा सदैव तत्पर रहें : जोशी 

बाड़मेर
बालार्क हेल्पेज के तत्वावधान में स्माईल फाउंडेशन इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से रविवार को रक्त समूह एवं हिमोग्लोबिन जांच शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में बालार्क मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धनराज जोशी ने कहा कि जिस कार्य को युवा शक्ति ने हाथ में लिया है वह सफल रहा है। युवा वर्ग को समाज सेवा के क्षेत्र में तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालार्क हेल्पेज ने समाज सेवा के हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में तत्पर बालार्क हेल्पेज ने जागरूकता लाने का अनूठा कार्य किया है। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी भीखालाल जोशी ने कहा की सांचीहर युवाओं के समाजसेवा कार्य प्रेरणादायी है। समारोह में केयर्न इंडिया के सहायक प्रबंधक सुमन तालुकदार ने कहा की केयर्न इंडिया ने तेल दोहन के अलावा शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण एवं रोजगार के क्षेत्र में भी कार्य किया है। केयर्न इंडिया ने अस्पतालों में संसाधन एवं विद्यालयों में शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध करवाई है। बालार्क हेल्पेज के सचिव सचिन जोशी ने संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन कुंजबिहारी जोशी ने किया। समारोह में स्माईल फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक संजय ठाकर, किशोर जोशी, युगलकिशोर जोशी, रश्मिकांत मेहता, मुकेश व्यास, जितेन्द्र ठाकुर, उमाकांत जोशी, पवन दवे सहित बालार्क हेल्पेज के सदस्य मौजूद थे। 
शिविर में 234 लोगों की हुई हिमोग्लोबिन जांच: स्माईल फाउंडेशन इंडिया के परियोजना समन्वयक संजय ठाकर ने बताया की शिविर में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कुल 234 लोगों की रक्त समूह एवं हिमोग्लोबिन की जांच हुई। जांच में महिलाओं में भी उत्साह देखा गया। शिविर में 128 महिलाओं एवं 106 पुरुषों की जांच की गई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top