24 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद 
गुड़ामालानी
उपखंड मुख्यालय से होकर गुजर रहे मेगा हाइवे पर पीपराली गांव की सरहद में पुलिस ने रविवार देर रात एक ट्रक में भरी 890 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब हरियाणा निर्मित है। जिसकी बाजार कीमत करीब चौबीस लाख रुपए आंकी जा रही है। ट्रक के साथ ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर रविवार देर रात मेगा हाइवे पर पीपरली गांव के पास नाकेबंदी की गई। इस दौरान बालोतरा से गुजरात की तरफ जा रहे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब के कार्टन भरे थे। ट्रक में अलग अलग ब्रांड की चंडीगढ़ निर्मित शराब के 810 कार्टन जप्त किए गए। ट्रक ड्राइवर मालाराम पुत्र जीवाराम जाट निवासी भाडखा बाड़मेर व खलासी करताराम पुत्र जीयाराम जाट निवासी डीडवास अजमेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में शराब गुजरात सप्लाई करने की बात कबूल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top