राजेन्द्र राठौड़ की याचिका पर आज सुनवाई
नई दिल्ली।
दारासिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में आज भाजपा नेताओं की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ की एसएलपी पर सुनवाई करेगी। पिछले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी जिसमें राठौड़ को सरेंडर करने को कहा गया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक टाल दी थी। सीबीआई ने राठौड़ को आरोप मुक्त करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राजस्थान हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को रद्द कर राठौड़ को सरेंडर करने के आदेश दिए थे। राठौड़ ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट मामले से जुड़े दो आरोपियों की जमानत रद्द करने की याचिका पर भी सुनवाई करेगा। सुरेंद्र सिंह और सरदार सिंह की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई ने याचिका दाखिल की थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें