अब्दुल के हत्यारों को सजा दिलाएंगे आमिर
मेरठ।
बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अब्दुल हाकिम के हत्यारों को सजा दिलाने का बीड़ा उठाया है। अपनी फिल्म तलाश के प्रमोशन के लिए मेरठ पहुंचे आमिर ने अब्दुल के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से हाकिम की पत्नी और बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। अब्दुल की पत्नी ने कहा था कि गांव के कुछ लोग उसकी और बेटी की हत्या करना चाहते हैं। आमिर खान ने टीवी शो सत्यमेव जयते में पश्चिम उत्तर प्रदेश में हो रही ऑनर किलिंग का मुद्दा उठाया था। 22 नवंबर को अब्दुल हाकिम की बुलंदशहर के आदोली में पांच लोगों ने हत्या कर दी थी। हाकिम की पत्नी महविश ने अपने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया था। आमिर के शो में हाकिम और महविश अपनी कहानी के साथ नजर आए थे। आमिर ने कहा कि उन्हें अब्दुल की मौत से गहरा धक्का लगा है। शो के प्रसारण के दौरान भले ही दोनों की पूरी कहानी नहीं दिखाई गई थी लेकिन रिसर्च के दौरान साक्षात्कार में उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। आमिर ने कहा कि अगर पुलिस को बतौर साक्ष्य टेप की जरूरत होगी तो वह उपलब्ध कराएंगे। आमिर ने कहा कि उन्होंने मेरठ के एएसपी से इस बारे में बात की है। जरूरत पड़ने पर वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिलेंगे। आमिर ने कहा कि वह आदोली गांव जाना चाहते थे लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह फिलहाल नहीं जा सकते लेकिन निकट भविष्य में वह जरूर अब्दुल के गांव जाएंगे।
आमिर ने कहा कि मैंने हर संभव मंच पर मामले को उठाया है। पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे। ऑनर किलिंग की निंदा करते हुए आमिर ने कहा कि ऎसे मामलों से निपटने के लिए सख्त कानून की जरूरत है। हालांकि उन्होंने इसके लिए सबसे बड़ी जरूरत लोगों की मानसिकता में बदलाव को बताया।
अब्दुल हाकिम को अपने ही गांव की महविश से प्यार हो गया था। महविश और अब्दुल शादी करना चाहते थे लेकिन महविश के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके चलते दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद से महविश के परिजन अब्दुल को जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस कारण अब्दुल और महविश दिल्ली में रहने लगे।
हाल ही में मां की तबीयत खराब होने के कारण अब्दुल और महविश गांव आए थे। इसी दौरान महविश के रिश्तेदारों ने अब्दुल की हत्या कर दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें