"आरआईएल का स्विस बैंक में खाता नहीं" 
नई दिल्ली। 
रिलायंस ने अरविंद केजरीवाल की ओर से लगाए गए उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इसके मालिक मुकेश अंबानी के एचएसबीसी की जेनेवा ब्रांच में खाते हैं। रिलायंस ने एक बयान जारी कर कहा कि एचएसबीसी बैंक में न तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का खाता है और न ही मुकेश अंबानी का। 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड उन सभी आरोपों को खारिज करता है जो अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में लगाए थे। आरआईएल के कुछ देशों में व्यापारिक हित हैं। वहां हजारों करोड़ों का टर्न ओवर है। सामान्य बिजनेस के तहत आरआईएल की अंतरराष्ट्रीय सब्सिडरीज एचएसबीसी सहित अन्य वैश्विक बैंकों के साथ डील करती है। ये अकाउंट्स नियमों का पूरा पालन करते हैं। ऎसा लगता है कि निहित स्वार्थ के कारण आईएसी की ओर से हमारे खिलाफ मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top