आई जी एम् एस चारण के निधन पर शोकसभा आयोजित श्रद्धाजलि अर्पित की 


बाड़मेर 
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित संत इसर दास चारण छात्रावास में शुक्रवार को पूर्व आई जी मधुसुदन चारण के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया ,शोकसभा में चारण समाज सहित एनी गणमान्य लोगो ने शिरकत कर श्रद्धाजलि अर्पित की .संत इसर्दास छात्रावास में आयोजित श्रद्धाजलि समारोह में तेजदान देथा भंवर दान भादरेश ,प्रेमदान देथा ,रघुवीर सिंह तामलोर ,अशोक सारला डॉ लोकपाल चारण दिलीप कवीया, रतन दान झनाकाली सहित कई गणमान्य लोगो ने मौन रख कर शराधांजलि अर्पित की .शोकसभा में तेजदान देथा ने आई जी मधुसुदन चरण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उन्होंने अपने जीवन में देश सेवा के प्रति समर्पित रहे ,चारण समाज के रत्न थे मधुसुदन जी उनके निधन से समाज और देश को अपूर्णीय क्षति हुई हे जिसकी भरपाई संभव नहीं .उनकी आत्मा को परमात्मा शांति प्रदान करे .उन्होंने कहा की समाज को विशेषकर युवा वर्ग को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी ,चशिये श्री मधुसुदन चारण को शराधांजलि शोकसभाओ का पुरे राजस्थान प्रदेश में राजेन्द्र कम्मंदो के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा हें ,

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top