‘आधार’ कार्ड बनवाना होगा अब और भी आसान!
जयपुर.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार इस समय राज्य में यूआईडी (आधार) कार्ड के लिए नामांकन का दूसरा चरण चल रहा है। अभी तक प्रदेश में करीब 1 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। मार्च, 2013 तक प्रदेश में करीब 2.50 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। 17 महीने बाद प्रदेश के हर निवासी के पास आधार कार्ड होगा।
विभागों को तैयारियां करने के निर्देश
सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे जनहित की सभी योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए अभी से तैयारियां करके रखें। उन्हें डाटा जल्दी ही उपलब्ध कराया जाएगा। आधार कार्ड को रीड (पढ़ने) करने के लिए मशीनें मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में इस कार्ड से सामाजिक सुरक्षा संबंधी 10 योजनाओं को जोड़ा जाना है।
पांच तहसीलों में मिलने लगेगा योजनाओं का लाभ
आईटी विभाग के अनुसार अगले साल से प्रदेश की 5 तहसीलों में वहां के लोगों को लगभग पूरी तरह से आधार कार्ड के माध्यम से ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन तहसीलों में आधार कार्ड का काम चल रहा है। ये हैं बाड़मेर की सिवाना, दौसा जिले की बसवा, बीकानेर जिले की नोखा, अलवर जिले की कोटकासिम और झुंझुनूं जिले की चिड़ावा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें