अब 30 नवंबर तक भरवाए जाएंगे केवाईसी फॉर्म
जयपुर
तेल कंपनियों ने रसोई गैस कनेक्शनों की जांच के लिए भरवाए जा रहे नो योअर कस्टमर्स (केवाईसी) फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 15 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है। अब तक करीब 50 फीसदी तक उपभोक्ताओं ने केवाईसी फार्म भरे हैं। राज्य में एक ही नाम अथवा एक ही पते वाले 11 लाख उपभोक्ता हैं, जिनके दो या अधिक रसोई गैस कनेक्शन हैं। इन सभी उपभोक्ताओं को केवाईसी फार्म जमा कराने हैं। 
केवाईसी फार्म नहीं जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन ब्लॉक कर दिए जाएंगे। जिन्होंने फार्म जमा करा दिए, उनके फार्म की जांच कर कनेक्शन नियमित रखे जाएंगे। तेल कंपनियों के समन्वयक गुरमीत सिंह ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिन्हें केवाईसी फार्म भरना है, यदि गलत सूचना देते हैं तो उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो सकता है। इसके अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। केवाईसी फार्म भरने के मामले में आईओसीएल के उपभोक्ता सबसे आगे हैं। आईओसीएल के करीब 65 प्रतिशत और बीपीसीएल व एचपीसीएल के 35 से 40 प्रतिशत तक उपभोक्ताओं ने फार्म भरे हैं। ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द केवाईसी फार्म भर दें, ताकि उनके यहां सिलेंडरों की सप्लाई में बाधा नहीं आए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top