"मनमोहन शेर,मोदी बंदर" 

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। चुनाव के जोश में नेता मर्यादा भी भूलते जा रहे हैं। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना बंदर से कर दी। 
एक निजी चैनल के मुताबिक मोडवाडिया ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों को कुत्ते ने काट लिया है जो मनमोहन का नाम लेते रहते हैं। ऎसे लोग प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने लगे हैं। इसके बाद मोडवाडिया ने मनमोहन की तुलना शेर से की और कहा कि बंदर पेड़ पर बैठे शेर को चुनौती दे रहा है। उसे ये नहीं पता कि बंदर कभी शेर नहीं बन सकता। वे यहीं नहीं रूके। 
उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा झूठ बोलने का नॉबेल पुरस्कार मोदी को ही दिया जाना चाहिए। उन्होंने करोड़ो के पैकेज की घोषणा तो कर दी पर गुजरात के बजट में कहीं भी इसका नामो निशान तक नहीं हैं। मोडवाडिया मंगलवार को जूनागढ़ में एक चुनावी सभा में बोल रहे थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top