सफलता के लिए लक्ष्य तय कर कठिन मेहनत करें' 

बाड़मेर
राजकीय एमबीसी महिला कॉलेज में युवा विकास केंद्र की ओर से 'साक्षात्कार' विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट भवानी सिंह ने कहा कि साक्षात्कार में मौलिकता एवं विनम्रता को अपनाकर सफलता प्राप्त करना संभव है। 
उन्होंने छात्राओं से सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि झिझक छोड़ कर अपना लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गायत्री परिवार के प्रतिनिधि रामसिंह राठौड़ ने कहा कि बिना संस्कार के ज्ञान एवं शिक्षा अधूरी है। उन्होंने छात्राओं से सकारात्मक सोच के साथ सृजनात्मक कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लड़के-लड़की में किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। कार्यशाला में युवा विकास केंद्र के संयोजक डॉ.हुकमाराम सुथार ने कहा कि कॅरिअर निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन की हमेशा जरूरत रहती है। साक्षात्कार के दौरान शुद्ध उच्चारण एवं सहज पहनावा भी महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत छात्र संघ अध्यक्ष कीर्तिका चौहान ने तथा धन्यवाद देवाराम चौधरी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हुकमाराम सुथार ने किया। कार्यशाला में डॉ.रचना चैतन्य, डॉ.आरपी गुप्ता एवं डॉ.शंकरलाल ने भी विचार व्यक्त किए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top