एसपी के निर्देशानुसार किए बदलाव, बीच सड़क पर खड़े वाहन होंगे सीज 

बाड़मेर
दीपावली पर्व के चलते मुख्य बाजार सहित अन्य सड़कों पर बढ़ रहे ट्रेफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने यातायात को लेकर नई व्यवस्था बनाई है। इसके तहत अब अहिंसा सर्किल से जवाहर चौक तक किसी भी प्रकार के फोर व्हीलर वाहन नहीं जा सकेंगे, वहीं तिपहिया वाहनों को भी केवल कोतवाली से अहिंसा सर्किल की तरफ जाने की इजाजत दी गई है। एसपी राहुल बारहट ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दीपावली पर्व को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार पर चर्चा की। एसपी ने स्टेशन रोड सहित अन्य बाजारों में विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने के साथ ही त्योहार तक वन-वे तथा नो-एंट्री की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी नरेंद्र मीणा, डिप्टी नाजिम अली सहित ट्रेफिक इंचार्ज, कोतवाल व सदर थाना प्रभारी उपस्थित थे। 

सीएलजी बैठक: 
शाम 6 बजे कोतवाली में सीएलजी सदस्यों व व्यापारियों के साथ डिप्टी नाजिम अली ने बैठक कर दीपावली के अवसर पर व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की। इस दौरान अपराध नियंत्रण पर भी चर्चा की गई। बैठक में किसी भी संदिग्ध मामले में तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कोतवाल देवाराम, सीएलजी सदस्य ममता मंगल, रणवीर भादू, लजपत जांगिड़ व अमृतलाल खत्री सहित अन्य सदस्य व पुलिस कर्मी उपस्थित थे। 

अस्थाई पार्किंग व्यवस्था 
पुलिस ने एक पिक अप वाहन की भी व्यवस्था की है। इस वाहन की मदद से सड़क के बीच व बेतरतीब खड़े दुपहिया वाहनों को सीज कर यातायात चौकी पहुंचाया जाएगा। जहां बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद वाहन छुड़वाना होगा। हाई स्कूल मैदान में फोर व्हीलर के लिए अस्थाई पार्किंग व्यवस्था की गई है। ऐसी व्यवस्था बाड़मेर में पहली बार की गई है। दीपावली को लेकर विशेष व्यवस्था के तहत कोतवाली के 70, सदर थाने के 50 व ट्रेफिक पुलिस के 40 जवान बाजार सहित मुख्य मार्गों में तैनात रहेंगे। 


ऐसे रहेगी व्यवस्था 
सदर बाजार स्थित वीर बालाजी हनुमान मंदिर से जवाहर चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर केवल टू-व्हीलर ही आ-जा सकेंगे। कोतवाली से अहिंसा सर्किल की ओर जाने वाले मार्ग पर तिपहिया वाहन केवल सवारी को लेकर जा सकेंगे, वापिस नहीं आ सकेंगे। वहीं इस रोड पर दुपहिया वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी। ऐसे में अब अहिंसा सर्किल से जवाहर चौक तक किसी भी प्रकार के फोर-व्हीलर वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। 

व्यापारियों से की समझाइश 
नगर परिषद अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद बाजार में दुकानदारों की ओर से बाहर रखे जाने वाले सामान की जगह को भी निर्धारित किया गया । व्यापारियों से बनीं सहमति के बाद स्टेशन रोड पर ढाई फीट व सदर गांधी चौक से जवाहर चौक तक जाने वाले मार्ग पर डेढ़ फीट आगे तक जगह तय की गई । इसको लेकर बुधवार शाम पुलिस अधिकारियों ने यातायात पुलिस व अन्य जाब्ते के साथ दौरा कर निर्धारित जगह से आगे सामान नहीं रखने की समझाइश की। साथ ही इसकी पालना नहीं करने पर सामान जब्त करने की कार्रवाई करने की हिदायत दी गई।

बाजार में घूमेगी ट्रैफिक हेल्प वैन 
यातायात के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर ट्रैफिक हेल्प वैन में ट्रेफिक व पुलिस के जवान बाजार में भ्रमण करेंगे। इस वैन से अतिक्रमण नहीं करने तथा यातायात नियमों की पालना करने को लेकर लाउड स्पीकर से निर्देश देने का कार्य भी किया जाएगा। इसके चेतक नाम का वाहन तीन शिफ्ट में 24 घंटे तैनात रहेगा। इसमें एक एसआई व एएसआई स्तर के अधिकारी के साथ ही 4 जवान हर समय मौजूद रहेंगे और किसी भी स्थान पर घटना-दुर्घटना की सूचना पर पहुंच प्राथमिक कार्रवाई करेंगे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top