अखाड़ा बना कांग्रेस कार्यालय
चित्तौड़गढ़।
एनएसयूआई सदस्यता अभियान में बुधवार को अंतिम दिन फार्म जमा कराने को लेकर कांग्रेस कार्यालय अखाड़ा बन गया। गुटीय झगड़े में डीआरओ व एलआरओ सहित तीन जने जख्मी हो गए। हमलावरों ने जिला कांग्रेस और शहर युवक कांग्रेस कार्यालय को निशाने पर ले लिया और वहां जमकर तोड़फोड़ की। घायलों में से दो को सांवलियाजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
एलआरओ को पीटा
सूचना पर लोकसभा युवक कांग्रेस सदस्यता अभियान के एलआरओ राजेश श्योकन्द आदि से कुछ युवक चाबी मांगते हुए जैन धर्मशाला में मारपीट पर उतर गए। इस बीच एक गुट के कुछ युवक शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आनन्दीराम खटीक के कार्यालय जा धमके और तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर फेंक दिया। यहां तलवार के वार से दुर्गेश खटीक जख्मी हो गया। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। खटीक के भाई भवानीशंकर से भी मारपीट की गई।
कोतवाल बोराजसिंह ने बताया कि भवानीशंकर खटीक ने बुधवार रात मोंटी, दीपक शर्मा, दिग्विजयसिंह व नगेन्द्रसिंह के खिलाफ शहर युवक कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़, तलवार से हमला व जातिगत अपमानित करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें