सामने आया महिला आयोग का झगड़ा 
जयपुर। 
home newsराज्य महिला आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों का झगड़ा खुलकर सामने आ गया। सदस्यों के आयोग कार्यालय में होने के बावजूद अध्यक्ष के कमरे में नहीं जाने के कारण बोर्ड की बैठक भी कोरम के अभाव में टालनी पड़ी। सदस्यों ने अध्यक्ष के बर्ताव की सरकार को शिकायत करने की चेतावनी दी, वहीं अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से सदस्यों को पूर्णकालिक करने की मांग की है।सदस्य रूपा तिवाड़ी, लता प्रभाकर चौधरी व दमयन्ती बाकोलिया ने सोमवार को कार्यालय में कहा कि वे डेढ़ से साढे चार बजे तक सभाकक्ष में बैठी रहीं, लेकिन बैठक के लिए अध्यक्ष लाडकुमारी जैन नहीं आई और सदस्य सचिव रेखा गुप्ता को सभाकक्ष में भेजकर अपने कमरे में बुलाने का प्रयास किया। तीनों सदस्यों ने बैठक सोमवार को रखने पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा, सुनवाई का दिन होने के कारण बैठक नहीं बुलानी चाहिए थी। सदस्यों का कहना था कि वे गतिरोध खत्म करने को तैयार हैं, लेकिन अध्यक्ष राजी नहीं। बाकोलिया ने सदस्यों को जांच के लिए भेजते समय रजिस्ट्रार या सदस्य सचिव को साथ नहीं किए जाने का आरोप भी लगाया।
रोस्टर तय करने से सदस्य नाराज
बैठक अध्यक्ष के कमरे में ही होती आई है, पिछली बैठक भी अगस्त में अध्यक्ष के कमरे में ही हुई। सदस्यों के बैठक के दिन सरकार ने महीने में 15 से घटाकर पांच ही दिन कर दिए हैं, जिसका अक्टूबर से अमल शुरू हो गया है। इससे समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री से सदस्यों को पूर्णकालिक करने का आग्रह किया है। सरकार के आदेश के बाद प्रकरणों की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए रोस्टर तय किया है। इससे सदस्य नाराज हैं।
लाडकुमारी जैन, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top