बीपीएल परिवारों को अब मिलेगा "कैश"
नई दिल्ली।
सब्सिडी के बदले कैश की स्कीम को लेकर बीपीएल परिवारों के लिए राहत की खबर है। इस स्कीम के तहत अब बीपीएल परिवारों को अनाज, खाद और केरोसीन आदि सब्सिडी पर देने के बजाए सीधे कैश दे दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को इस स्कीम को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखा सकते हैं।
सीधे खाते में जाएंगी राशि
जनवरी 2013 से लागू होने की उम्मीद
स्कीम के तहत सरकार हर साल 4 लाख करोड़ रूपए खर्च करेगी। इसे सरकार का महत्वाकांक्षी कदम माना जा रहा है। सरकार की इस स्किम के 1 जनवरी 2013 से लागू होने की उम्मीद है। 1 अप्रैल 2013 तक देश के 18 राज्यों और 1 अप्रैल 2014 तक पूर देश में कैश सब्सिडी स्कीम लागू करने की उम्मीद जताई जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें