केजरीवाल ने बनाई "आम आदमी पार्टी" 
नई दिल्ली। 
समाजसेवा से राजनीति में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल शनिवार को अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है। हालांकि औपचारिक रूप से पार्टी की घोषणा सोमवार को की जाएंगी। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने 300 संस्थापक सदस्यों की उपस्थिति में पार्टी के लिए "आम आदमी" के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया। पार्टी के संविधान को भी इसी बैठक में मंजूरी दे दी गई।शनिवार को पार्टी की बैठक से केजरीवाल ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर पर लिखा कि वह आम आदमी के लिए पूर्ण आजादी व ऊंची मुद्रास्फीति से राहत लेकर आएंगे। उन्होंने लिखा, मैं हूं आम आदमी। मैं लाऊंगा पूर्ण आजादी। 

उन्होंने दूसरे टि्वट में लिखा मैं हूं आम आदमी। मैं लाऊंगा स्वराज।
टीम अन्ना का समर्थन!
अन्ना हजारे की टीम से अलग हुए अरविंद केजरीवाल की पार्टी को चुनावों के दौरान अन्ना टीम समर्थन कर सकती है। टीम अन्ना की सदस्या किरण बेदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम ईमानदारी का समर्थन करेंगे। केजरीवाल एकता और अखंडता के सपोर्ट में खडे हैं ऎसे में वह हमारे सपोर्ट के योग्य हैं।
बेदी ने कहा कि टीम अन्ना और केजरीवाल में कोई अन्तर नहीं है। केवल अन्तर इस बात को लेकर है कि सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए चुनावी रास्ता अपनाया है और हमने आंदोलन का रास्ता अपनाया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top