केजरीवाल ने बनाई "आम आदमी पार्टी"
नई दिल्ली।
उन्होंने दूसरे टि्वट में लिखा मैं हूं आम आदमी। मैं लाऊंगा स्वराज।
टीम अन्ना का समर्थन!
अन्ना हजारे की टीम से अलग हुए अरविंद केजरीवाल की पार्टी को चुनावों के दौरान अन्ना टीम समर्थन कर सकती है। टीम अन्ना की सदस्या किरण बेदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम ईमानदारी का समर्थन करेंगे। केजरीवाल एकता और अखंडता के सपोर्ट में खडे हैं ऎसे में वह हमारे सपोर्ट के योग्य हैं।
बेदी ने कहा कि टीम अन्ना और केजरीवाल में कोई अन्तर नहीं है। केवल अन्तर इस बात को लेकर है कि सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए चुनावी रास्ता अपनाया है और हमने आंदोलन का रास्ता अपनाया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें