इंग्लेंड के खिलाफ पुजारा ने ठोका शतक
मुंबई। दूसरे टैस्ट मैच में भारतीय पारी को संभालते हुए चेतेश्वर पुजारा(114) ने इंग्लैंड के खिलाफ फिर शतक ठोकते हुए स्कोर 266 रन तक पहुंचा दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 266 रन पहुंचा है और क्रीज पर पुजारा और अश्विन(60) डटे हुए हैं। पहले टैस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ यह शतक 9 चौकों की मदद से पूरा किया।
पुजारा ने संभाली भारतीय पारी
कप्तान धोनी भी पनेसर का शिकार
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टैस्ट मैच में टीम इंडिया मोंटी पनेसर की घातक गेंदबाजी के सामने पस्त नजर आ रही है। सहवाग,तेंदुलकर और कोहली के बाद छठे विकेट के रूप में कप्तान धोनी भी पनेसर की फिरकी का शिकार हो गए। धोनी ने 64 गेंद खेलते हुए 29 रन जोड़े और पनेसर की गेंद पर स्वान को कैच थमा बैठे।
लंच तक 3 विकेट पर 87 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर में झटका लगा। एंडरसन की गेंद पर गंभीर 4 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद सहवाग(30) और तीसरे झटके के रूप में सचिन तेन्दुलकर(08) के रूप में लंच से पहले तक भारत ने तीन विकेट गंवा दिए। सचिन 12 गेंदों में 8 रन बनाकर पनेसर के हाथों बोल्ड हो गए। इससे पहले अपना 100वां टैस्ट मैच खेल रहे सहवाग भी पनेसर की गेंद पर ही बोल्ड हुए। लंच तक के 28 ओवर तक के खेल में भारत का स्कोर 87 रन और क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा(38) और विराट कोहली(06) क्रीज पर डटे हुए थे।
शुरूआती झटकों के बाद टीम इंडिया उबर नहीं पाई और लंच के बाद चौथे विकेट के रूप में विराट कोहली भी 19 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कोहली के बाद युवराज सिंह शून्य(0) के स्कोर पर स्वान के हाथों बोल्ड हो गए और इसी के साथ आधी टीम इंडिया पैवेलियन लौट गई। हालांकि,चेतेश्वर पुजारा अपनी फिफ्टी पूरी कर तब भी खेल रहे थे और उनका साथ कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी क्रीज पर पहुंचे। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई और स्कोर 169 रन पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद टैस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट से शिकस्त दी थी। जीत से उत्साहित भारत दूसरे मैच में भी इंग्लैंड को स्पिन जाल में फांसकर उस पर अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच की इस सीरीज को बदले के रूप में देखा जा रहा है। भारत पहले ही 1-0 से आगे हो गया है।
एक और जीत से महेंद्र सिंह धोनी की टीम यह सुनिश्चित कर देगी कि इंग्लैंड 27 साल बाद भारतीय सरजमीं पर सीरीज नहीं जीत पाएगा। इससे भारत पिछले साल इंग्लैंड की धरती पर मिली 0-4 की हार का बदला चुकता करने की राह पर भी आगे बढ़ जाएगा। यदि कप्तान एलिस्टेयर कुक और विकेटकीपर मैट प्रायर की पारियों को छोड़ दिया जाए तो अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को हर विभाग में मात दी थी। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला यह मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण है,क्योंकि यह वीरेंद्र सहवाग का 100वां टेस्ट मैच होगा। वे इस मुकाम पर पहुंचने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज होंगे।
क्या कहते है आंकड़े
वानखेड़े पर यह 23वां टेस्ट मैच होगा। इनमें से भारत ने नौ में जीत दर्ज की है। इनमें इंग्लैंड के खिलाफ 1984 से 1993 के बीच लगातार तीन मैच भी शामिल हैं। इंग्लैंड ने 1980 और 2006 में यहां जीत दर्ज की थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें