समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी करेंगे शिरकत
बाड़मेर

समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह बहती ने बताया की समिति का जिला स्तरीय सम्मलेन में संसद के शीतकालीन सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी ही भावी रणनीति भी तय की जायेगी ,उन्होंने बताया की समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी न्यूयॉर्क से खास तौर से इस सम्मलेन में भाग लेने आ रहे हें .समिति के जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की जिला स्तरीय सम्मलेन की तयारिया पूरी हो चुकी हें ,सम्मलेन में समिति के घटक मोटियार परिषद ,,चिंतन ,परिषद , परिषद ,छात्र परिषद के और कार्यकर्ता भाग . नरेश देव सारण ने बताया की सम्मलेन के लिए भोम सिंह बलाई ,अशोक सारला ,रमेश सिंह ,इन्दा राजवीर ,बारहट दिग्विजय सिओंघ ,चुली सवाई चावड़ा ,डूंगर सिंह गोरडिया ,विजय सिंह खारा त्रिवेदी ,तरुण ,मुखी हिन्दू सिंह तामलोर को प्रभारी बनाया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें