टेलर मजदूर संघ की हड़ताल आठवें दिन जारी
बाड़मेर
पिछले सप्ताह से जारी टेलर कारीगरों की हड़ताल आठवें दिन भी लगातार जारी रही । उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर टेलरिंग कार्य से जुड़े हुए कारीगर संघ ने अपनी मजदूरी को बाए जाने को लेकर जिला कलेक्टर एवं टेलर मास्टर ऐसोशिएसन संघ को विधिवत नोटिस दे रखा है । संघ के अध्यक्ष दुर्गाराम पंवार ने बताया कि मास्टर एसोसिएशन द्वारा चार से पांच गुना अधिक सिलाई वसूल की जाती है जबकि कारीगरों को प्रति ड्रेस 93 रूपए ही दिए जाते हैं तथा एक दिन में मुश्किल से दो ड्रेस ही बना पाता है और उसको एक दिन में इस महंगाई के जमाने में रू 180 ही मिल पाते हैं । संघ के महामंत्री पुरूषोत्तम गोयल के अनुसार इस महंगाई के जमाने में 180 रूपए प्रतिदिन में घर का खर्च चलाना भी मुश्किल है । ऐसे में मास्टरों द्वारा किए जा रहे कारीगरों के शोषण के विरूद्ध आन्दोलन की राह भी अख्तियार कर ली है । इसके लिए विधिवत भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्वता प्राप्त करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर ली गई है। बुधवार को सरदारपुरा स्थित पीपाजी भवन में करीब 500 से अधिक कारीगर एकत्रित हुए तथा उन्होंने कार्य का बहिस्कार किया । संघ के महामंत्री ने बताया कि कुछ दुकानदार जिले से बाहर भेजकर कपड़े बनवा रहे हैं, हमें इस पर अंकुश लगाना होगा।
उन्होंने ने बताया कि आज से रेडिमेड कपड़े तैयार करने वाले करीब 250 मजदूर भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं । कारीगर संघ के अध्यक्ष दुर्गाराम पंवार ने जिला मुख्यालय से बाहर काम करने वाले कारीगरों से अपील की है कि वे बाड़मेर जिला मुख्यालय से आने वाले कार्य को नहीं करके समर्थन दिलावें ताकि कारीगरों की मजदूरी ब़ाए जाने के लिए दुकान मालिकों पर अपेक्षित दबाव बनाया जा सके ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें