एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का तलाक! 
मुंबई। 
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जहां हाल ही विवाह बंधन में बंधीं वहीं बड़ी बहन करिश्मा कपूर और बिजनसमैन संजय कपूर की शादीशुदा जिंदगी खत्म होने के कगार पर है। खबर है कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। एक अखबार के अनुसार उन्होंने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच तलाक को लेकर आपसी रजामंदी है। केवल ऑफिशियली कार्रवाई होना बाकी है। उनके बीच दोनों बच्चों समायरा व कियान की कस्टडी को लेकर बातचीत चल रही है।कहा जा रहा है संजय व करिश्मा की शादीशुदा जिंदगी में उधमी प्रिया चटवाल की वजह से आग लगी है। कुछ समय पहले संजय व प्रिया के बीच डेटिंग की खबरें आई थीं। तभी से करिश्मा व संजय के रिश्तों में तूफान आ गया। 

2003 में की थी शादी -
संजय व करिश्मा की 2003 में शादी हुई थी। 2005 में उनके घर बेटी समायरा व 2010 में बेटे कियान का जन्म हुआ था। करिश्मा संजय की दूसरी पत्नी हैं। संजय की पहली पत्नी नंदिता मेहता थी जिससे उनका तलाक हो चुका था। मालूम हो कि पहले भी इनके रिश्ते में तनाव को लेकर दोनों के अलग रहने की खबरें आई थी। हालांकि समझौते के बाद फिर से दोनों एक साथ रहने लग गए थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top