अपराध गोष्ठी में पुलिस अफसरों को मुस्तैद रहने के दिए निर्देश 
बाड़मेर
पुलिस अफसरों की अपराध गोष्ठी में एसपी राहुल बारहट ने कहा कि सर्दी के मौसम में नकबजनी की वारदाते बढऩे की आशंका के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को अलर्ट होने की जरूरत है। उन्होंने मुस्तैदी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। साथ ही वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने व हिस्ट्रीशीटर्स की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए। गोष्ठी में अपराध से जुड़े मामलों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। एसपी कार्यालय में बुधवार को एसपी राहुल बारहट की अध्यक्षता में आयोजित अपराध गोष्ठी में जिले के समस्त थानाधिकारी, वृत्ताधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर एसपी बारहट ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति व दर्ज अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को नियमित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम त्योहार पर शांति व्यवस्था के इंतजाम किए जाए। सर्दी के मौसम में चोरी व नकबजनी की रोकथाम करने, मालखाना आइटम का निस्तारण करने, सम्मन वारंट ज्यादा से ज्यादा तालीम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। गुमशुदा लोगों का पता लगाने के साथ महिला व एससी,एसटी अत्याचार की रोकथाम के प्रयास किए जाए। इसके अलावा गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करने, अपराधों पर नियंत्रण रखने, लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व फर्जी वाहनों को दस्तयाब करने के लिए सघन चैकिंग कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top