अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आगाज 
पुष्कर। 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर पुष्कर मेले का बुधवार को आगाज हुआ। मेला मैदान में शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर ने मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण करके पुष्कर पशु मेले की शुरूआत की। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने समारोह की अध्यक्षता की। नगरपालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया विशिष्ट अतिथि थीं। इसी के साथ ही पुष्कर मेले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं शुरू हो गई हैं। पं कैलाशनाथ दाधीच ने पूजा कराई।

हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराने को कृतसंकल्प
समारोह में नसीम ने मेले की व्यवस्थाओं के लिए विशेष बजट स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि सरकार मेले में आने वाले पशुपालकों व श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। मेला विकास प्राघिकरण का गठन करना इसका एक उदाहरण है। उद्घाटन समारोह में 182 स्कूली छात्राओं ने सामूहिक लोकनृत्य पेश करके दर्शको का मन मोह लिया। समारोह के दौरान ऊंट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें गनाहेड़ा के नारायण सिंह ने प्रथम, नानू सिंह ने द्वितीय व धर्माराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैदान में दीवारों पर माण्डणा प्रतियोगिता आयोजित की गई। पर्यटन विभाग की ओर से समारोह में प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू एवं विदेशी शिष्यों ने नगाड़ा बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विदेशी पर्यटकों ने जीता फुटबाल मैच
समारोह के दौरान स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकाें के बीच खेले गए फुटबाल मैच में विदेशियों ने बाजी मारी। दोनों ओर से 11-11 खिलाडियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम विदेशी पर्यटकों की टीम ने गोल किया। इसके बाद स्थानीय खिलाडियों ने विदेशी खिलाडियों को थका दिया लेकिन विदेशी खिलाडियों ने आखिरकार टाई ब्रेकर में 5 के मुकाबले 6 गोल बनाकर जीत हासिल कर ही ली।

मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय शुरू
मेला मैदान के पास प्रशासनिक केम्प परिसर में शाम को मेला मजिस्ट्रेट केम्प का झण्डारोहण करके शुरूआत की गई। वहीे पुलिस प्रशासनिक अघिकारियों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है।

मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला कलक्टर गालरिया ने पुष्कर मेले में कार्तिक एकादशी व पूर्णिमा स्नान के दौरान सरोवर के घाटों पर व्यवस्थार्थ मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं।

आकष्ाüण का केन्द्र रहेगा फूड फेस्टिवल
मेला मैदान में जिला कलक्टर गालरिया के प्रयासों से इस बार गनाहेड़ा रोड पर शुरू किया जा रहा फूड फेस्टिवल आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इस विशेष मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों के मशहूर स्वादिष्ट व्यंजनों का एक ही स्थान पर स्वाद लेने का मौका मिल सकेगा। मेले में नसीराबाद का कचौरा, कोटा की मटका कुल्फी, जयपुर की साउथ डिसेज, ब्यावर की तिलपट्टी, अलवर को मिल्क केक, बीकानेर की नमकीन व रसगुल्ले की स्टॉल लगेंगी। यह मेला गुरूवार से शुरू होगा।

पुरोहितों ने धार्मिक मेले का आगाज
पुरोहित संघ ट्रस्ट की ओर से पुष्कर सरोवर के मध्य स्थित छतरी पर झण्डारोहण किया गया। इसी अवसर पर ब्रह्म घाट पर अन्नकूट महोत्सव मनाकर अपने स्तर पर धार्मिक मेले का आगाज किया गया। इस समारोह में जिला कलक्टर गालरिया मुख्य अतिथि थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top