ये तीन नेता भी गडकरी की राह में रोड़ा!
नई दिल्ली।
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नितिन गडकरी का दोबारा भाजपा अध्यक्ष बनना मुश्किल लग रहा है। पार्टी में उनके खिलाफ स्वर मुखर हो रहे हैं। पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं ने गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में जेठमलानी ने यह दावा किया है। जेठमलानी ने कहा कि ये तीनों नेता उनसे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता ने उनकी राय का अभी तक विरोध नहीं किया है। जेठमलानी अपनी राय पर कायम हैं। जेठमलानी ने अपने बेटे और मशहूर वकील महेश जेठमलानी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफे को सही ठहराया है। जेठमलानी ने कहा कि जो लोग गडकरी का विरोध कर रहे हैं वे जल्द ही खुलकर सामने आएंगे।
महेश जेठमलानी ने मंगलवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि हाल ही में रामजेठमलानी ने गडकरी से इस्तीफे की मांग की थी। जब अरविंद केजरीवाल ने गडकरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे तब उन्होंने कहा था कि अगर मैं गडकरी की जगह होता तो तुरंत इस्तीफा दे देता। यही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि उनके पास भी गडकरी के खिलाफ सबूत हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें