आक्रोशित लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय का गेट तोड़ा 
सिणधरी 
मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत आवेदन कर रहे ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार कर उनमें अनावश्यक खामियां निकाल कर टरका देने के रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों से पांच-पांच के ग्रुप से आवेदन पत्र लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं ने दोपहर तक धैर्य बनाए रखा, लेकिन बाद में उनका धैर्य टूट गया और वे आक्रोशित हो गए। आवेदकों ने डिस्कॉम कार्यालय का मुख्य गेट उखाड़ कर सिणधरी-बाड़मेर रोड पर फेंक दिया। साथ ही बिजली का पोल डाल कर मार्ग को करीब बीस मिनट तक जाम रखा। उपखंड कार्यालय सिणधरी में व्याप्त अव्यवस्थाओं व उपभोक्ताओं को परेशान करने की बात को लेकर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा समस्या समाधान की कार्रवाई नहीं करने तक जाम लगाने पर ग्रामीण अड़ गए। इस बीच डिस्कॉम सहायक अभियंता कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध को उग्र आंदोलन का रूप देने का निर्णय किया। मामला बढ़ता देख सिणधरी एएसआई सांग सिंह महेचा ने मय दल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा लोगों को समझाइश कर जाम हटवाया। इस बीच डिस्कॉम सहायक अभियंता ने कार्यालय पहुंच कर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी की। इस बीच अधिशासी अभियंता सोनाराम पटेल ने सिणधरी पहुंच कर उपभोक्ताओं की सुध ली व बिना किसी भेदभाव विद्युत कनेक्शन जारी करने का भरोसा दिलाया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top