जोधपुर आए 25 देशों के पावणे
जोधपुर।
ब्रिटिश सुपर मॉडल नाओमी कैम्पबेल के अरबपति बॉयफ्रैंड ब्लादिस्लाव डोरोनिन के 50 वें बर्थ-डे का जश्न शाही ठाठ से मनाने के लिए सोमवार को दुनिया के दो दर्जन से ज्यादा देशों के मेहमान जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर 10 चार्टर प्लेन व नियमित फ्लाइट से 100 से ज्यादा विदेशी मेहमान जोधुपर पहुंचे। सुबह 10 से रात 1.30 बजे तक चार्टर प्लेन से मेहमानों का तांता लगा रहा। मेहमानों को उम्मेद भवन तक ले जाने के लिए एयरपोर्ट लग्जरी गाडियों अटा पड़ा था। मास्को, लंदन, स्पेन, न्यूयॉर्क, आबुधाबी से चार्टर सीधे जोधपुर पहुंचे। देश से बाहर से आने वाले मेहमानों को कस्टम व इमीग्रेशन से होकर गुजरना पड़ा। नाओमी के प्रेमी डोरोनिन का जन्मदिन सात नवम्बर को है। मंगलवार को बर्थ-डे के कार्यक्रमों की शुरूआत मेहरानगढ़ में होगी। बुधवार को उम्मेद भवन में वर्षगांठ मनाई जाएगी।
तैयारियों का लिया जायजा
कैम्पबेल ने जश्ने-जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार शाम पांच बजे अपने खास दोस्तों व अंगरक्षकों के साथ मेहरानगढ़ के दौलतखाना चौक व जनाना ढयोढी चौक में वर्षगांठ जश्न की तैयारियों को देखा।
फ्रॉम रशिया विद लव
किले के प्रवेश द्वार जयपोल से अंदर प्रवेश करते ही 'फ्राम रशिया विद लव' लिखा विशाल बैनर लगाया गया है। ब्लादिस्लाव डोरोनिन रशिया से ताल्लुक रखते हैं।
हॉलीवुड सितारे आज जोधपुर में
हॉलीवुड फिल्म टाइटेनिक के अभिनेता लियोनार्डो डीकेप्रियो, फिल्म मैन इन ब्लैक के अभिनेता विल स्मिथ और हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज के मंगलवार को आने की संभावना है। हॉलीवुड के तीनों कलाकार चार्टर प्लेन से जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
25 ट्रकों में पहुंचा सजावटी सामान
मेहरानगढ़ में इंग्लैण्ड के डिजायनरों को विशेष तौर पर बुलाया गया। किले के जनाना ढयोढी चौक परिसर में अस्थाई लकड़ी का डांस फ्लोर बनाया गया। यहां मंगलवार को लाइट एण्ड साउंड प्रोगाम होगा। इसमें ब्रिटिश गायिक-गायिकाएं कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। सजावट के लिए 25 ट्रकों में एंटीक सामान मंगाया गया। ताज ग्रुप के प्रमुख शैफ व टीम की ओर से करीब 50 तरह के अलग-अलग व्यंजन मेहमानों को परोसे जाएंगे।
सबसे ज्यादा मेहमान यूके, यूएसए व रूस से
इस भव्य आयोजन में दुनियाभर के 25 से अघिक देशों सेे मेहमान आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मेहमान युनाइटेड किंगडम, अमेरिका और रूस से आए हैं। स्पेन के डेनियल, फ्रांस के फ्रेंककुईस, यूके के साइमंड डेपुरी, यूएसए के रॉबर्ट फैरल, इटली के स्टीफेनो, स्विट्जरलैंड के लोरेंट, नीदरलैंड क्रिशन, फ्रांस से क्रिस्टोफे, डच से अन्जा, इटली से यूगो व ग्रिगोरियो, कनाड़ा से सारा जायेने, यूएसए से माइकल व लिटिसिया हरेरा, टिफेनी लोरेन, ऑड्री, जॉन लुईस, टेमी माइकल, रूस से ओलगा शेखामेटोव, ग्रेविल, ऎलेना, ओलेग, इजरायल से डेविड मेट्स, टर्की से एलस, ऑस्ट्रिया से एन्डयूज, यूक्रेन से जून मोरिस व वेलेरी, बेेल्जियम से एंजली मोनिक्यू, आयरलैंड रॉबर्ट फ्रिडकि, स्वीडन से स्टॉला बोर्जे, कैथरिन व कार्ल जॉन मॉर्टिन, ऑस्ट्रेलिया से जैने स्निड्ररल सहित कई विदेशी मेहमान पहुंचे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें