पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ने घोषित की कार्यकारिणी
बाड़मेर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने शुक्रवार को छात्रसंघ कार्यकारिणी की घोषणा की। छात्रसंघ के मुख्य परामर्शदाता संपत कुमार जैन के निर्देशानुसार तामलोर ने १३ विद्यार्थियों को बतौर मंत्री कार्यकारिणी में सम्मिलित किया है। इनमें तीन संकाय प्रतिनिधि बनाए गए हैं तथा छात्रा प्रतिनिधि के रूप में एक छात्रा को भी जगह दी गई है।
ये हैं कार्यकारिणी में शामिल
वित्त मंत्री : संजय सोनी, सांस्कृतिक मंत्री : देवेंद्र चारण, साहित्यिक मंत्री : मांगीलाल दौलिया, विश्वविद्यालय मामलात मंत्री : लोकेंद्रसिंह देवड़ा, खेल मंत्री : पृथ्वीसिंह भाटी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री : छगन मेघवाल, विधि एवं कानून मंत्री : रूपाराम कुमावत, सामाजिक मंत्री : गनी खां, कार्यालय मंत्री : मुकेश कुमार चौरसिया, कला संकाय प्रतिनिधि : नरपतसिंह आकोड़ा, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि : गणपत बिश्नोई, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि : संजय जैन, छात्रा प्रतिनिधि : सुमन कुमारी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें