राशनकार्ड अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित
शुक्रवार की रोज जिला रसद अधिकारी की अध्यक्षता में राशनकार्ड अभियान 2012, पंचायत समिति बाड़मेर के सेक्टर अधिकारियों की मीटिंग पंचायत समिति बाड़मेर में सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने राशनकार्ड अभियान 2012 के पंचायत समिति बाड़मेर के सेक्टर अधिकारियों को कम्प्युटराईड राशनकार्ड फार्म की प्रगति की जानकारी ली एवं समीक्षा की। अध्यक्ष ने बताया कि बाड़मेर जिले में कम्प्युटराईड राशनकार्ड बनाने का कार्य गुजरात इन्फोटेक कम्पनी करेगी। कम्प्युटराईड फार्म पूरी तरह से भरे हुए प्रगणको तथा सेक्टर अधिकारियों के हस्ताक्षर तथा मोहर प्रमाणित होने आवश्यक है। सभी सेक्टर अधिकारियों को मीटिंग में निर्देश दिये गये कि वह राशनकार्ड फार्म शीघ्र ही राशनकार्ड बनाने वाली एजेंसी को उपलब्ध कराये, जिससे समय पर नये राशनकार्ड बन सकें। सेक्टर अधिकारियों को प्रपत्र संख्या 3 में ग्राम पंचायत में समस्त राशनकार्डों की क्रम संख्या एक से लगातार देने या राशनकार्ड फार्म योजनावार क्रम संख्या में देने के निर्देश दिये। पंचायत समिति बाड़मेर के विकास अधिकारी ने भी राशनकार्ड अभियान 2012 के संबंध में सेक्टर अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिये। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड जारी करने की प्रक्रिया में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो उसे बहुत गम्भीरता से लिया जावेगा क्योंकि यह सम्पूर्ण प्रदेश का एक साथ चलने वाला अभियान है। इसमें प्रदेश के साथ जिले को व जिले के साथ पंचायत समितियों को चलना होगा।
बाड़मेर
शुक्रवार की रोज जिला रसद अधिकारी की अध्यक्षता में राशनकार्ड अभियान 2012, पंचायत समिति बाड़मेर के सेक्टर अधिकारियों की मीटिंग पंचायत समिति बाड़मेर में सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने राशनकार्ड अभियान 2012 के पंचायत समिति बाड़मेर के सेक्टर अधिकारियों को कम्प्युटराईड राशनकार्ड फार्म की प्रगति की जानकारी ली एवं समीक्षा की। अध्यक्ष ने बताया कि बाड़मेर जिले में कम्प्युटराईड राशनकार्ड बनाने का कार्य गुजरात इन्फोटेक कम्पनी करेगी। कम्प्युटराईड फार्म पूरी तरह से भरे हुए प्रगणको तथा सेक्टर अधिकारियों के हस्ताक्षर तथा मोहर प्रमाणित होने आवश्यक है। सभी सेक्टर अधिकारियों को मीटिंग में निर्देश दिये गये कि वह राशनकार्ड फार्म शीघ्र ही राशनकार्ड बनाने वाली एजेंसी को उपलब्ध कराये, जिससे समय पर नये राशनकार्ड बन सकें। सेक्टर अधिकारियों को प्रपत्र संख्या 3 में ग्राम पंचायत में समस्त राशनकार्डों की क्रम संख्या एक से लगातार देने या राशनकार्ड फार्म योजनावार क्रम संख्या में देने के निर्देश दिये। पंचायत समिति बाड़मेर के विकास अधिकारी ने भी राशनकार्ड अभियान 2012 के संबंध में सेक्टर अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिये। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड जारी करने की प्रक्रिया में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो उसे बहुत गम्भीरता से लिया जावेगा क्योंकि यह सम्पूर्ण प्रदेश का एक साथ चलने वाला अभियान है। इसमें प्रदेश के साथ जिले को व जिले के साथ पंचायत समितियों को चलना होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें