2 जी रिपोर्ट मेरी नहीं: सिंह
नई दिल्ली।
सीएजी के प्रिंसिपल ऑडिटर आरपी सिंह ने एजेंसी की 2 जी रिपोर्ट पर शुक्रवार को चौंका देने वाला खुलासा किया। सिंह ने कहा कि यह रिपोर्ट बिना दिशा-निर्देशों के ऑडिट की गई थी। सिंह ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी पर इसे प्रभावित करने का आरोप लगाया।
सिंह ने कहा,1.76 लाख करोड़ का घाटा अनुमानित था जिसे मैंने ड्राफ्ट रिपोर्ट से हटा दिया था लेकिन यह फिर से अंतिम कॉपी में शामिल कर लिया गया। सिंह ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट उनकी नहीं है तथा उन्हें केवल इस रिपोर्ट पर साइन करने को कहा गया था। सिंह ने कहा कि सीएजी से रिपोर्ट लीक होने की जांच होनी चाहिए।एक न्यूज चैनल से बातचीत में सिंह ने कहा,'1.76 लाख करोड़ का घाटा ड्राफ्ट ऑडिट रिपोर्ट में फील्ड ऑफिसर ने मेरे सामने पेश नहीं किया था। मैंने इस संबंध में उनसे चर्चा की थी। मैंने इससे जुड़े दस्तावेज मांगे जिनसे साफ हो सके कि किस आधार पर यह घाटा दर्शाया गया है। उन्होंने कहा,हम इसे अनुमानित घाटा बता रहे हैं। मैंने कहा,परफोरमेंस ऑडिट में अनुमानित घाटा कुछ नहीं होता है। इसलिए मैंने यह आंकड़ा डिलीट कर दिया और मेरी रिपोर्ट आगे भेजने से पहले मैंने उसमें स्पष्ट किया कि मैं क्यों यह आंकड़ा डिलीट कर रहा हूं। इससे पता चलता है कि सीएजी ऑफिस में ये आंकड़े फिर से जोड़े गए।'
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें