अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शृंखला में खेलेगा सिवाना का इकबाल 

सिवाना 
दुबई के शरजाह में 3 दिसंबर से शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय विकलांग क्रिकेट प्रतियोगिता में सिवाना का इकबाल खां बतौर भारतीय टीम में उप कप्तान के रूप में खेलेगा। फिजीकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव रवि चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत, आस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान की टीमें भाग लेगी। इससे पूर्व गुडगांव में 29 नवंबर से 1 दिसबंर तक कोचिंग एवं नेट प्रेक्टिस करवाई जाएगी। इकबाल की इस उपलब्धि को लेकर उन्हें आर्थिक रूप से प्रोत्साहन देने वाले स्थानीय क्रिकेट प्रेमी रेंजर सुभाषचंद्र, दिलीप पटेल, अंकित सोनी, भवानीसिंह सोढ़ा, अयूब खां ने खुशी का इजहार किया। 

पूर्व में भी भाग ले चुका है इकबाल: इकबाल खां पूर्व में पाकिस्तान में आयोजित 12 से 14 जून तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उप कप्तान की भूमिका में भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम में खेल चुका है। जिसमें उनके उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल कर चुका है। प्रतियोगिता में भारत 4-0 से विजयी रहा था। वहीं अक्टूबर 2012 में भारत के फरीदाबाद में विकलांग क्रिकेट प्रतियोगिता में उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैचों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए बारह विकेट लिए थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top