17 साल बेटी की तरह पाला,फिर बना हैवान 
जयपुर। 
man rape with girl as a fatherअनाथ बच्ची को जिस शख्स ने बेटी बताकर 17 साल तक लाड़-प्यार से पाला,उसी को हवस का शिकार बना डाला। बाप-बेटी के रिश्ते और तमाम मर्यादओं को ताक पर रखकर राजस्थान का यह शख्स पिछले 3 साल से इस नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा। मामला जब सामने आया जब देहशोषण और प्रताड़ना से तंग आकर पीडिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी तत्परता से कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और अधेड़ की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के खेतड़ी थाना इलाका निवासी अधेड़ को करीब 17 वष्ाü पहले गुजरात में मजदूरी के काम करने के दौरान एक नवजात मिली थी। इसके बाद उसने बालिका का लालन-पालन शुरू कर दिया। इस दौरान वह जयपुर आकर रहने लगा और लड़की के किशोरावस्था में पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म शुरू कर दिया। शास्त्रीनगर थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि बनीपार्क थाना पुलिस की ओर से परिवाद भेजा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीडित लड़की को गांधी नगर बाल सुधार गृह में भर्ती करा दिया है। 

दुनिया को बताया खुद की बेटी
कुछ वष्ाü बाद जब वह उसे लेकर अपने गांव आया तो गांव वालों को इसे स्वयं की पुत्री बताया और गुजरात में ही शादी कर लेने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने जहां-जहां मजदूरी का काम किया,वहीं बालिका को अपने साथ ही रखा और शिक्षा भी दिलाई। इसके बाद कुछ पहले आरोपी बालिका को लेकर जयपुर शास्त्री नगर थाना इलाके में आकर रहने लगा। यहां भी उसने उसे अपनी बेटी बताया। पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जहां भी मजदूरी करता था,वहां उसे भी साथ ले जाता था। यही नहीं उसने बच्ची को शिक्षा भी दिलाई। 

आरोपी की शादी ही नहीं हुई
पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने मामले की जानकारी जुटाई तो उन्होंने आरोपी की शादी होने से इंकार किया। वहीं,पीडिता का कहना है कि उसने कभी भी अपनी मां को नहीं देखा है।

पीडिता को दोहरा आघात

अभी तक अपने आपको अधेड़ की बेटी समझने वाली किशोरी को 17 साल बाद पता चला है कि जिसने उसे पाला है वह उसका पिता नहीं है। पहले दुष्कर्म से टूटी यह किशोरी इस सच को जानने के बाद और टूट चुकी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top