26 जनवरी से नि:शुल्क जांच योजना ! 
जयपुर। 
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बाद अब राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन नि:शुल्क जांच योजना को अमली जामा पहनाने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार तैयारियां अंतिम चरणों में है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 जनवरी को इस योजना को हरी झंडी दिखा सकते हैं। 

दूसरी ओर कुछ अधिकारियों के अनुसार अगर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो गईं तो राज्य सरकार के चार वष्ाü पूरे होने पर 13 दिसंबर को भी योजना का शुभांरभ किया जा सकता है। लेकिन अभी तक तैयारियां अधूरी हैं।

सूत्रों के मुताबिक योजना का 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। जिला चिकित्सालयों से जानकारी ली जाएगी कि योजना शुरू करने के लिए क्या-क्या जरूरतें होंगी। इस संबंध में चिकित्सा मंत्री आज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में योजना को शुरू करने के लिए तारीख पर मोहर लग सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top