लड़कियों को राहत,मामला वापिस होगा
मुंबई।
उल्लेखनीय है कि संबंधित कोर्ट में पुलिस आमतौर पर क्लोजर रिपोर्ट तब दायर करती है जब जांचकर्ताओं को लगे कि अभियुक्तों के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता। शाहीन ढ़ाढ़ा व रीनू श्रीनिवासन (दोनों 21 साल) को 18 नवंबर को फेसबुक पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया था। शाहीन ने अपनी पोस्ट में शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार पर मुंबई बंद को लेकर कमेंट किया था। रीनू ने इस पोस्ट को लाइक किया था। इन दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के थोड़ी देर बाद ही जमानत पर छोड़ दिया गया था। हालांकि शाहीन ने अपने कमेंट में ठाकरे का नाम नहीं लिया था फिर भी स्थानीय शिवसैनिकों ने इन लड़कियों के खिलाफ शिकायत की जिस पर इन्हें 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ठाणे ग्रामीण के एसपी रविंद्र सेनगांवकर व वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत पिंगले को निलंबित कर दिया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें