25 लाख की हेरोईन बरामद 
बाड़मेर
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट  ने बताया कि रामेश्वरलाल वृताधिकारी वृत बालोतरा व कैलाशचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा को अवैध हथियार व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतू हिदायत दी गई थी। जिसके तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मोहनसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति राजपुरोहित निवासी कनाना हाल शास्त्री कोलोनी बालोतरा पर कड़ी निगरानी रखी गई थी शुक्रवार की रोज  मुखबिर की सूचना पर कैलाशचन्द्र मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के साथ एक विशेष टीम आरोपी मोहनसिंह के निवास के पास भेजी गई। थोडी देर में मोहनसिंह अपनी बिना नम्बरी कार लेकर घर से मादक पदार्थ व अवैध हथियार लेकर कार में बैठकर निकल रहा था कि पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर धरदबोचा उसके पास एक थैली में 6 ग्राम हेरोईन दुसरी थैली मे 210 ग्राम करीबन संदिग्ध मादक पदार्थ हेरोईन, 40 ग्राम अफीम का दुध, एक देशी कट्टा, कुल 26 जिन्दा कारतूस व एक बिना नम्बरी कार बरामद कर अपराध संख्या 601 धारा 8/18, 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्व किया गया। मोहनसिंह के विरूद्व थाना बालोतरा, समदडी व सुरत मे अनेक प्रकरण दर्ज है तथा पिछले काफी समय से इसके द्वारा मादक पदार्थ व अवैध हथियार बेचने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी। जिसके आधार पर आज पुलिस टीम ने उक्त कार्यवाही को योजनाबद्व तरीके से अंजाम दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top