चार्टर प्लेन के नाम पर 25 लाख की ठगी
जयपुर।

राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नामी व्यवसायी के साथ चार्टर प्लेन की खरीद के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। श्याम नगर निवासी डॉ.आरएस नागर ने दिल्ली की एक एयर टैक्सी कंपनी के खिलाफ चार्टर प्लेन बेचने के नाम पर 25 लाख रूपए ठगने का आरोप लगाया है। आधा दर्जन नर्सिग कॉलेज सहित करीब 12 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के मालिक और प्लेन खरीद में धोखाधड़ी का शिकार डॉ. नागर ने कंपनी के कथित मैनेजिंग डायरेक्टर मानव सिंह के खिलाफ गुरूवार को यहां श्यामनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।दरअसल,मामले में मुख्य आरोपी मानव सिंह को करीब 5 महीने पहले ही कंपनी ने डायरेक्टर के पद से हटाया दिया था। बावजूद इसके डॉ. नागर को धोखा देते हुए मानव सिंह ने बतौर डायरेक्टर एग्रीमेंट किया और मोटी रकम लेकर फरार हो गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर और डॉ. नागर के बीच चार्टर प्लेन खरीद का सौदा इसी साल सितम्बर में हुआ था। 1.30 करोड़ में तय हुए इस सौदे के तहत डॉ. नागर की ओर से मानव सिंह को पहली किश्त के रूप में 7 सितम्बर 2012 को 25 लाख रूपए दिए गए। सौद के तहत कंपनी की ओर से प्लेन के साथ 3 पायलट और अन्य कर्मचारी मुहैया कराने की बात भी की गई,लेनिक ऎसा नहीं हुआ। करीब 2 महीने गुजर जाने के बाद भी कंपनी से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कंपनी के डायरेक्टर मानव सिंह ने भी पल्ला झाड़ लिया।
श्याम नगर थाना के सबइंपेक्टर हरि सिंह ने बताया कि किशन नगर कॉलोनी निवासी आरएस नागर ने दिल्ली के मानव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल,दिल्ली की एयर टैक्सी कंपनी से संपर्क नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय है कि कथित एयर टैक्सी कंपनी ने देश में सिरस एसआर22 जीटीएस प्लेन के साथ 2009 में लो-कोस्ट एयर टेक्सी का कारोबार शुरू किया था। मामले में मुख्य आरोपी मानव सिंह 4 मई 2012 तक कंपनी के कॉ-फाउंडर और डायरेक्टर के पद पर थे लेकिन इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। लेकिन मानव सिंह ने पद पर नहीं रहते हुए भी डॉ. नागर के साथ एग्रीमेंट किया और 25 लाख की ठगी का अंजाम दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें