तालिबान की भारत से बदले की धमकी 
इस्लामाबाद। 
मुंबई हमले में पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने पर पाकिस्तानी तालिबान ने भारत से बदला लेने की धमकी दी है।तालिबान ने कहा है कि वह भारतीयों को निशाना बनाकर हमले करेगा। साल 2008 में हुए मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे। कसाब को छोड़कर इस हमले को अंजाम देने वाले सभी पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा,हमने कसाब की मौत का बदला लेने के लिए भारतीयों को निशाना बनाने का फैसला किया है। तालिबान प्रवक्ता ने कहा,भारत कसाब का शव उन्हें सौंप दे।अगर भारत कसाब का शव हमें या उसके परिवार को नहीं सौंपता है तो हम भारतीयों का अपहरण कर उनकी हत्या करेंगे और उनके शव भी नहीं सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को लश्कर ए तैयबा कसाब को पहले ही अपना हीरो बता चुका है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top