कांग्रेस सदस्यता अभियान कल से
बाड़मेर.
पीसीसी के निर्देशानुसार कांग्रेस का सदस्यता अभियान (2012-15) की शुरूआत मंगलवार सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में की जाएगी। जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पीसीसी सचिव व जिले के सह प्रभारी भीखाराम सीरवी, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, राज्य मंत्री अमीन खां, जिलाध्यक्ष फतेह खां, सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर, विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी, मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल व मदन प्रजापत सहित जिले भर के कांग्रेस जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग की अपील
बाड़मेर. बीएलए सक्रिय होकर पार्टी के लिए कार्य करें तथा पार्टी के मतदाताओं के हितों की पैरवी करके अधिकाधिक सहयोग प्रदान करें। यह बात संगठन के जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही। जिलाध्यक्ष ने अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अक्टूबर से मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आरंभ हो रहा है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय होकर ईमानदारी पूर्वक नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, हटाने व शुद्धिकरण के लिए संबोधित बूथ स्तरीय अधिकारी के साथ तालमेल व सहयोग करके कार्य करें एवं पार्टी व सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भागीदारी निभाएं। जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बीएलए को पुनरीक्षण संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि फार्म नंबर 6, 7, 8 व 8क का अवलोकन कर अभिकर्ता पार्टी हित में तत्परता से कार्य करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम को ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष दमाराम माली व शहर ब्लॉक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने भी संबोधित किया। नगर कांग्रेस के प्रवक्ता खेतमल तातेड़ ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक महामंत्री प्रवीण सेठिया, किशोर शर्मा, रफीक मोहम्मद, दीपक परमार, महादेवसिंह, रमेश आचार्य, दीन मोहम्मद, सुरेश बोथरा, बलवंतसिंह, मोटाराम, फत्तराम, नाथाराम, शंकरलाल जैन, देवाराम सांजटा, विक्रमसिंह चूली, यूसुफ खां, बलवीर माली, उम्मेद अली, तुलसाराम माली व प्रकाश माली सहित कई कार्यकर्ता व बीएलए उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें