शेखावत को श्रद्धा से याद किया
जोधपुर
पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की जयंती पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला इकाई की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक जगदीश धाणदिया ने बताया कि शहर जिला की ओर से पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत ने कहा कि स्व. शेखावत ने समर्पण व त्याग की मिसाल कायम कर निस्वार्थ भावना से कार्य किया था। जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बोराणा ने कहा कि शेखावत के सिद्धांतों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। पूर्व मंडल अध्यक्ष नरपतसिंह राठौड़ ने कहा कि शेखावत की सरकार को लोग आज भी याद करते हैं। कार्यक्रम में विधायक कैलाश भंसाली, शहर जिलाध्यक्ष नरेंद्र कच्छवाह, जिला उपाध्यक्ष मदनसिंह चांडालिया, भाजपा पार्षद दल के नेता गणेश बिजाणी, शिवकुमार सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन आसोपा, चंद्र प्रकाश, गुरू प्रकाश रांकावत प्रमोद भंडारी सहित अनेक लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की। जिला उपाध्यक्ष पूनाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह रातानाडा क्षेत्र में पार्टी के देहात कार्यालय में जिलाध्यक्ष गजेसिंह सरेचा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शेखावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला महामंत्री परीक्षतसिंह चॉंपावत, रामप्रकाश चौधरी, जोगाराम पटेल, महेंद्र मेघवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष, सहीराम विश्नोई तथा मंडलों के पदाधिकारी सम्मिलित थे।
युवा विकास समिति ने शेखावत को याद किया:
मां जगदंबा मंदिर युवा विकास समिति ने पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। समिति के अध्यक्ष रणजीतसिंह जाणी ने बताया कि कार्यक्रम में आए लोगों ने शेखावत की सेवाओं की सराहना करते हुए उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें