कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के जिलों के दौरों पर लगा ब्रेक
जयपुर
पार्टी के बदले राजनीतिक समीकरणों के कारण कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान के जिलों के दौरा करने की प्रस्तावित योजना पर ब्रेक लग गया। चंद्रभान ने अक्टूबर से सभी जिलों का दौरा करने की घोषणा की थी, लेकिन हाल के दिनों में बदली राजनीतिक परिस्थितियों के चलते फिलहाल प्रदेश दौरा खटाई में पड़ गया है। बताया जाता है कि आलाकमान के स्तर पर प्रदेशाध्यक्ष के दौरे की योजना पर रुचि नहीं दिखाई थी। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष दौरे टालने की वजह दिल्ली में पार्टी की 4 नवंबर को होने जा रही रैली की तैयारियों को बता रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष के पहले से घोषित कई कार्यक्रम अभी तक पूरे नहीं हो पाए। 200 विधानसभा सम्मेलन करने की घोषणा सवा साल में ही पूरी नहीं हो पाई, जबकि इसके लिए छह माह का समय तय किया गया था। अब तक केवल 62 सम्मेलन हो पाए। विधानसभा सम्मेलन पूरे नहीं हो पाने की पीड़ा प्रदेशाध्यक्ष ने रविवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी जाहिर की थी।
प्रदेश कांग्रेस की फर्जी वेबसाइट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की फर्जी वेबसाइट बनाने का मामला सामने आया है। वेबसाइट देखने में हूबहू एआईसीसी की वेबसाइट से मिलती-जुलती है। राजपीसीसीसी डॉट वेब्स डॉट कॉम एड्रेस से बनी इस वेबसाइट पर एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चित्र सहित परिचय है तो दूसरी तरफ डॉ. सीपी जोशी को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बताते हुए उनका सचित्र परिचय छपा है। कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा का कहना है कि यह वेबसाइट फर्जी है। पार्टी का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल कर फर्जी वेबसाइट बनाना साइबर क्राइम है, जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ पार्टी की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। प्रदेश कांग्रेस की अधिकृत वेबसाइट राजस्थान पीसीसी डॉट कॉम नाम से है।सोनिया गांधी की प्रदेश में दो माह के अंतराल में हुई दोनों सभाओं में प्रदेशाध्यक्ष को अपेक्षित तवज्जो नहीं मिलने को भी बदले राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रेक्षक इसे प्रदेशाध्यक्ष को योजनाबद्ध तरीके से साइडलाइन करने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं। दौरे पर ब्रेक के पीछे इन्हीं संकेतों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। चंद्रभान मौजूदा परिस्थितियों में किसी तरह का टकराव लेने से बच रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष का जिलों के दौरे का पुराना अनुभव ठीक नहीं
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का जिलों के दौरे का पुराना अनुभव भी सुखद नहीं रहा है। भरतपुर संभाग स्तरीय कार्यशाला में उनकी मौजूदगी में जिलाध्यक्ष सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं को एक खेमे की शह पर पीटा गया। बीकानेर और अन्य जिलों में भी चंद्रभान की मौजूदगी में या तो कार्यकर्ता आपस में उलझ गए या बैठक में जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगे।
॥दिल्ली की रैली सफल बनाना पहली प्राथमिकता है। बीच में भी कई कार्यक्रम आ गए थे इसलिए जिलों में जाने के लिए समय ही नहीं निकल पा रहा, कई जरूरी बैठकें आ जाती हैं, यही कारण है और कोई कारण नहीं है। चंद्रभान, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें