नवजीवन की शुभ धन वर्षा योजना में उत्साह 
बाड़मेर
नवजीवन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा जारी योजना शुभ धन वर्षा में निवेश कर पाएं बड़ी बचत एवं उपहार। सोसायटी के महाप्रबंधक जोगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि निवेशकर्ता द्वारा न्यूनतम 5100 रुपए जमा करवाने पर 30 माह बाद 7 हजार रुपए देय होंगे एवं साथ ही चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप दिया जाएगा। 511000 रुपए निवेश करने पर 690000 रुपए देय होंगे तथा उपहार में मोटरसाइकिल दी जाएगी। उक्त योजना 17 अक्टूबर 2012 से 30 नवंबर 2012 तक की सीमित अवधि के लिए है। यह योजना प्रारंभ करने से निवेशकों और अभिकर्ताओं में उत्साह है। राठौड़ ने बताया कि इस योजना में निवेश करें एवं उपहार प्राप्त कर अपनी इस दीपावली की खुशियों को दुगुना करें। साथ ही नवजीवन में आवृत्ति या बचत खाता खुलवाने पर आकर्षक ब्याज एवं चैक व ऑन लाइन खाता निष्पादन की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top