बस में लगी आग 
बाड़मेर
सदर थाना के पास मंगलवार रात सड़क पर खड़ी एक बस से अचानक आग की लपटे निकलनी शुरू हो गई। मोहल्लेवासियों ने बस में आग लगने की सूचना दमकल और पुलिस को दी। 
करीब दो घंटे बाद दो दमकल ने आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार जुगताराम पुत्र विशनाराम की बस सदर थाना के पास खड़ी थी। मंगलवार रात करीब नौ बजे बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस में से आग की लपटे निकलने लगी। इसपर स्थानीय लोगों ने दमकल को फोन से सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी लूण सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top