बाड़मेर
तारातरा स्थित पनाणियों का तला में मंगलवार को वीर तेजाजी टाइगर फोर्स द्वारा एक शाम धर्मपुरी के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ।भजन संध्या में गजेंद्र राव ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिससे सुनने श्रोता देर रात तक जमे रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि धर्म से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि दान करने से धन का सदुपयोग होता है।कार्यक्रम अध्यक्ष चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि मीठा बोलने वाला व्यक्ति अमरत्व को प्राप्त करता है।भजन संध्या के दौरान संत जगरामपुरी ने कहा कि अच्छे कर्म करनेवालों का हमेशा इतिहास में नाम दर्ज होता है। संत ने दान की गति को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि अपनी मेहनत की कमाई से कुछ हिस्सा दान करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मूलाराम बेनीवाल ने कहा कि मानसिक विकास के लिए धर्म आवश्यक है। साधु संतों के आशीर्वाद से मानव प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।
पुस्तकों का हुआ विमोचन
कार्यक्रम में अतिथियों ने महंत धर्मपुरी जी की स्मारिका, जोगाराम सारण द्वारा लिखी गई जाटों की लोक कथाएं एवं गोविंद सारण की लिखी अधूरी तमन्ना का विमोचन किया गया।
यह हुई घोषणा : कार्यक्रम के दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने धर्मपुरी जी का धूणा पनोणियों का तला के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए से हॉल बनवाने की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने पनोणियों का तला विद्यालय का उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने का आश्वासन दिया। अतिथियों को धर्मपुरी जी की तस्वीर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इनका हुआ सम्मान : भजन गायक गजेंद्र राव, दानदाता मुकेश, मेसाराम बाना, भागीरथ सैन, जेठाराम गोरा, डूंगराराम पालीवाल, मोटाराम प्रजापत, गोरधन राम थोरी, जुगताराम भूंकर, गोमाराम सारण का स्वागत किया गया। मंच संचालन तिलोकाराम सियाग एवं प्रेमाराम भादू ने किया। कार्यक्रम में वीर तेजा टाइगर फोर्स के संरक्षक लाखा राम लेघा, अध्यक्ष प्रेमाराम भादू, स्वामी सहजपुरी, जेता राम वीरड़ा, टीकमाराम, लुणराम बेनीवाल, स्वामी जयराम जोधपुर मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें