पाली एसडीओ की सड़क हादसे में मौत 
पाली। 
पाली के उपखण्ड अधिकारी खान मोहम्मद खान व उनकी पुत्री रूखसाना का मंगलवार को नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र में गोरड़ी गांव के समीप एक हादसे में इंतकाल हो गया। वे अपनी बेटी को लेकर पाली लौट रहे थे। हादसे में उनका नवासा अनीस और कार चालक महेन्द्र को भी चोट आई है।
home news
पुलिस के अनुसार मूलत: नागौर जिले की डेगाना तहसील के गांव सताना निवासी जाबासर गांव से पुत्री को लेकर निजी कार से जोधपुर की ओर आ रहे खान की कार निम्बी जोधा व गोरड़ी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। लोगों ने खान व अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने खान को मृत घोषित कर दिया।
गहलोत ने जताया शोक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खान व उनकी पुत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्य सचिव सी के मैथ्यू ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। नागौर कलक्टर बुधवार को खान की पार्थिव देह पर सरकार की ओर से पुष्प चक्र अर्पित करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top